
अलीगढ के बाद गोंडा मे फरार हुई सास – दामाद की जोड़ी.. अयोध्या पहुंच मन्दिर मे लिए 7 फेरे
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP के गोंडा मे होने वाली सास और भावी दामाद की लव स्टोरी परवान चढ़ गई। 9 मई को लड़की की बारात आनी थी.. इस बीच परिवार को कन्फर्म हो गया की भावी दामाद और सास कोई गुल खिला सकते है.. ऐसे मे लड़की पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। यह बात सास को नागवार गुजरी और भावी दामाद संग घर बसा लिया। अब दोनों ने UP छोड़ कर्नाटक के बंगलुरु मे रहन सहन शुरू कर दिया।






