Home Breaking फर्जी बंगाली डॉक्टर कर रहा मलेरिया एवं वायरल फीवर के गंभीर मरीजो...

फर्जी बंगाली डॉक्टर कर रहा मलेरिया एवं वायरल फीवर के गंभीर मरीजो का इलाज

260
0
Oplus_131072

फर्जी बंगाली डॉक्टर कर रहा मलेरिया एवं वायरल फीवर के गंभीर मरीजो तक का इलाज सागर जिले के देवरी तहसील के ग्राम बारह का मामला रोज इलाज के नाम पर सैकडो मरीजो की जान से कर रहा खिलबाड़

न्यूज डेस्क मध्य प्रदेश: के सागर जिले की तहसील देवरी के ग्राम बारह में फर्जी बंगाली डॉक्टर मिलन विश्वास का बड़े बड़े रोगों के इलाज के नाम पर खेल बड़े जोरों पर चल रहा है इनकी अस्पताल मै प्रतिदिन करीव 100से 200मरोजो का इलाज किया जा रहा है जबकि में डॉक्टर के पास शासन के नियम अनुसार कोई भी डिग्री नहीं है मगर यह डॉक्टर मलेरिया, बायरल फीवर से लेकर बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज करती नजर आ रहे हैं सरकार एवं शासन प्रशासन लगातार इनके खिलाफ शिकंजा कसता नजर आ रहा है लेकिन उसके बाद भी इन फर्जी डॉक्टरो का खेल बंद नही हो रहा है जबकि विगत वर्ष पहले देवरी के एक बंगाली फर्जी डॉक्टर तीन हादसे ऐसे कर चुके है जिसमें तीन मरीजों कि जान भी जा चुकी है जिसकी जानकारी देवरी के शासन प्रशासन दोनों को है उसके बाद भी बारह ग्राम मै खुलेआम फर्जी बंगाली डॉक्टर इलाज करते नजर आ रहे है ओर मरीजों कि जान के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे है l

आये दिन आस पास ग्रामो के सैकडो मरीजो का इलाज कर बडी मोटी रकम बसूल रहा है साथ ही बिना डिग्री के डेवी ङोज इंजेक्शन वाटल लगाकर इलाज कर रहा है ग्रामीण जन ने बताया यह खेल फर्जी डॉक्टर का लम्बे समय से चल २हा है जबकि देवरी के स्वास्थ विभाग के मेडीकल अधिकारी को जानकारी भी है मगर पता नही प्रशासन क्यो नजर अंदाज करके ऐसे फर्जी बंगाली डॉक्टर को खुलेतोर पर छूट देकर मरीजो की जान से खिलबाड़ करने मौका दे रहे है वही बर्तमान समय मै मलेरिया व बायरल फीवर डेंगू हेजा जैसी गंभीर बीमारियो का प्रकोप जारी है मगर यह फर्जी डिग्री धारी डॉक्टर धडेआम सैकडो बडी बडी वीमारीयो का इलाज करने का मरीजो दावा करते है गजब है शासन प्रशासन जो ऐसे डॉक्टर को खुली छूट देकर बडी घटना के इंतजार मै चुप्पी साध के बैठे हुये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here