Home Breaking तहसीलदार एवं नगर पंचायत सी.एम.ओ ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए दबंगई पूर्वक एक गरीब के घर में चलवाया बुलडोजर….जानिए कहा का है मामला

तहसीलदार एवं नगर पंचायत सी.एम.ओ ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए दबंगई पूर्वक एक गरीब के घर में चलवाया बुलडोजर….जानिए कहा का है मामला

0
तहसीलदार एवं नगर पंचायत सी.एम.ओ ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए दबंगई पूर्वक एक गरीब के घर में चलवाया बुलडोजर….जानिए कहा का है मामला<br />
<b>Deprecated</b>:  strip_tags(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in <b>/home1/khabadyk/public_html/ni3network.com/wp-content/themes/Newsmag/loop-single.php</b> on line <b>60</b><br />

तहसीलदार एवं नगर पंचायत सी.एम.ओ ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए दबंगई पूर्वक एक गरीब के घर में चलवाया बुलडोजर…

बसना: महासमुंद जिले के बसना तहसीलदार एवम नगर पंचायत सी.एम.ओ पर न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए दबंगई पूर्वक एक गरीब के घर में बुलडोजर चलाने का आरोप लगा है, जबकि जिस घर में तोड़फोड़ की गई उस जगह पर बसना न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया था, वहीं मामला उजागर होने के बाद अब जिम्मेदार अधिकारी टालमटोल करने लगे है।

मामला बसना के वार्ड 3 का है, जहां स्थानीय रामलाल नायक के घर में 28 फरवरी को अचानक तहसीलदार और नगर पंचायत सी.एम.ओ प्रार्थी के घर पहुंचे और दबंगई पूर्वक जेसीबी मशीन से घर को तोड़ दिया, इसके पूर्व न कोई सूचना दी गई न ही कोई नोटिस जारी किया गया, हैरान करने वाली बात यह है कि जिस घर को अधिकारियों द्वारा तोड़ा गया उस जगह को बसना न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया था, अब अधिकारियों ने न्यायालय द्वारा जारी आदेश को भी दरकिनार किया गया, वहीं मामला उजागर होने के बाद अब जिम्मेदार नगर पंचायत अधिकारी टालमटोल करने में लगे हुए हैं, अपना बचाव करने के लिए अब उनका कहना है की उन्होंने नाली जाम होने के कारण घर को तोड़ा, जबकि घर से कई मीटर दूर पर नाली स्थित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here