Home Chhattisgarh जामवंत योजना हुआ फेल, कूड़ा दान की अपशिष्ट पदार्थ खाने के लिए...

जामवंत योजना हुआ फेल, कूड़ा दान की अपशिष्ट पदार्थ खाने के लिए मजबूर भालू….देखे तस्वीरें

96
0

NI3 Network.com से ब्यूरो चीफ मनीष कुमार की रिपोर्ट : कांकेर जिले में जामवंत योजना की हकीकत सामने आई है, आपको बता दें कि कांकेर जिले मुख्यालय की हेलीपैड ग्राउंड में कूड़ा दान की अपशिष्ट पदार्थों को खाते हुए लोगों ने भालू को देखा आपको बता दे कि शासन-प्रशासन के द्वारा करोड़ों रुपए की राशि खर्च कर जामवंत परियोजना व अनेक परियोजनाओं को लेकर कांकेर जिले में करोड़ों रुपया की राशि पानी की तरह बहाने के बावजूद इन जानवरों को भोजन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है, कभी पानी की तलाश में तो कभी भोजन की तलाश में जीव जंतुओं दर-दर भटक रहे हैं,आपको बता दे की आए दिन कांकेर शहर के अंदर में जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे कभी भी लोग हादसे का शिकार हो सकते हैं, विभागीय अधिकारियों के द्वारा इस पर कोई ठोस कदम उठाया नहीं जा रहा है,

NI3 Network 30 की अपील आप भी कांकेर शहर में भ्रमण कर रहे हैं तो सावधान रहें सतर्क रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here