Home Breaking कैंसर एक खतरनाक बीमारी है,बहुत से लोग इसको खुद निमंत्रण देते हैं...

कैंसर एक खतरनाक बीमारी है,बहुत से लोग इसको खुद निमंत्रण देते हैं बहुत मामूली इलाज करके इस बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है….जानिए पूरी प्रक्रिया

92
0

हेल्थ टिप्स: कैंसर” एक खतरनाक बीमारी है, बहुत से लोग इसको खुद निमंत्रण देते हैं बहुत मामूली इलाज करके इस बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है

अक्सर लोग खाना खाने के बाद “पानी” पी लेते है, खाना खाने के बाद “पानी” ख़ून में मौजूद “कैन्सर “का अणु बनाने वाले ”’सैल्स”’को ”’आक्सीजन”’ पैदा करता है ”हिन्दु ग्रंथो मे बताया गया है कि…खाने से पहले’ पानी ‘पीना अमृत” है

खाने के बीच मे ‘पानी ‘ पीना शरीर की ”पूजा” है. खाना खत्म होने से पहले ‘पानी’ ”पीना औषधि” है. खाने के बाद ‘पानी’ पीना” बीमारीयो का घर है. बेहतर है खाना खत्म होने के कुछ देर बाद ‘पानी ‘पीये. ये बात उनको भी बतायें जो आपको “जान” से भी ज्यादा प्यारे हैं।

रोज एक सेब – नो डाक्टर ।रोज पांच बदाम – नो कैन्सर ।

रोज एक नींबू – नो पेट बढना ।

रोज एक गिलास दूध – नो बौना (कद का छोटा)।

रोज 12 गिलास पानी – नो चेहेरे की समस्या ।

रोज चार काजू – नो भूख ।

रोज मन्दिर जाओ – नो टेन्शन ।

रोज कथा सुनो – मन को शान्ति मिलेगी।

“चेहरे के लिए ताजा पानी”।”मन के लिए गीता की बाते”।”सेहत के लिए योग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here