Home Breaking तिल्दा नेवरा के एक प्रतिष्ठित ऑटो पार्ट्स की दुकान में जीएसटी का...

तिल्दा नेवरा के एक प्रतिष्ठित ऑटो पार्ट्स की दुकान में जीएसटी का छापा,डुप्लीकेट सामानों में भी नजर

469
0

तिल्दा नेवरा: नगर के प्रतिष्ठित ऑटो पार्ट्स की दुकान में जीएसटी का छापा , तिल्दा नेवरा नगर भैरवगढ़ धाम स्थित मुकेश ऑटो पार्ट्स पर सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स के अधिकारियों ने मारा छापा।

सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि जीएसटी के आला अधिकारी डुप्लीकेट सामानों पर भी जांच कर रही है

सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स. यह टैक्स कलेक्शन केंद्र सरकार के नाम पर होता है. इसमें खरीदार और विक्रेता एक ही राज्य में होते हैं, यानी खरीद और बिक्री एक ही राज्य की सीमा के अंदर होती है, तो इसपर CGST+SGST वसूला जाता हैजब कई राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों में प्रोडक्ट और सेवाएं आपूर्ति की जाती हैं, तो एकीकृत प्रोडक्ट और सेवा कर (IGST) लगाया जाता है.

केंद्र सरकार IGST भी इकट्ठा करती है, जो 0% से 28% तक होती है. प्रोडक्ट या सेवाएं कहां जा रही हैं, के आधार पर, केंद्र और राज्य सरकारें IGST राजस्व को विभाजित करती हैं.2023 में भारत में जीएसटी दरों को चार अलग-अलग जीएसटी स्लैब में वर्गीकृत किया जाता है: 5%, 12%, 18%, और 28%. वस्तुओं और सेवाओं पर उनकी प्रकृति, श्रेणी और उपयोग के आधार पर अलग-अलग दरों पर टैक्स लगाया जाता है

आप को बता दे की अभी तक मामला खुलकर सामने नहीं आया है प्रतिष्ठित मुकेश ऑटो पार्ट्स पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि जांच अभी जारी है कार्यवाही किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here