Home Breaking ज्ञानोदय के बच्चों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक के माध्यम...

ज्ञानोदय के बच्चों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को मतदान करने के लिए किया प्रेरित

56
0



सुहेला : ज्ञानोदय शिशु मंदिर सुहेला में शुक्रवार को त्रिस्तरियपंचायत चुनाव के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ने कर्मचारियों सहित मौजूद लोगों को निर्भय और बिना प्रलोभन के मतदान करने की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य ने कहा कि हम सभी को 11, 17, 20, व 23 फरवरी को शत-प्रतिशत मतदान करना होगा। उन्होंने कहा कि मतदान करना हम सभी की जिम्मेवारी भी है। इसलिए सभी लोग बढ़-चढ़कर इस पर्व में हिस्सा लें। इस दौरान उन्होंने मतदाता शपथ पत्र में हस्ताक्षर भी किये इसके बाद छात्रों ने नुककड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया। सुहेला के ज्ञानोदय स्कूल में मतदाता जागरूकता पर विद्यार्थियों ने रंगोली स्लोगन व चित्रकला प्रतियोगिता में चित्र बनाकर लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित किया। चित्रकला व स्लोगन की विद्यालय प्रबंधक पी आर वर्मा ने सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस दिन छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक को अपने राज्य के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए। क्योंकि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही प्रदेश पंचायती राज के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य जामुन बंजारे सहित शिक्षक – शिक्षिका एवं विद्यार्थी पालक आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here