नकली घी बनाने वाले कारखाने में पड़ा छापा,कारखाने में बनाया जा रहा था 31 लाख से अधिक रुपयों का नकली घी
आगर मालवा मध्यप्रदेश : आगर मालवा जिले में नकली घी बनाने का बड़ा कारखाना पकड़ाया है, कारखाने में बनाया जा रहा करीब 31 लाख से अधिक रुपयों का, सात हजार लीटर नकली घी पकड़ाया है। जिला खाद्य विभाग, राजस्व व कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दल बनाकर इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। जिला मुख्यालय के समीप आव माता रोड़ पर संयुक्त दल की कार्यवाही में बड़े बड़े ब्रांड के नकली रैपर भी पकड़ाए है, नकली घी को बनाकर बड़े ब्रांड के नाम से पैक कर नकली घी को बेचा जा रहा था। सयुक्त दल द्वारा कार्यवाही करते हुए नकली घी बनाने की मशीनें व सामग्री जप्त कर कारखाने को सील किया है। इस कार्यवाही के दौरान आगर एसडीएम किरण वरवड़े, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के एल कुम्भकार, तहसीलदार सहित पुलिस बल व कर्मचारी मौजूद रहे।