रिपोर्टर परमेश्वर यादव बेमेतरा: परम् पूज्य संत श्री आशारामजी आश्रम बेमेतरा में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी पूज्य बापूजी के पावन प्रेरणा से भाई ओंकारानंद जी महराज के सानिध्य में एक दिवसीय गीता भागवत सत्संग, शरद पूर्णिमा दर्शन एवं आश्रम के आसपास गाँवो के हजारों गरीब जरूरमंद परिवारों में दिपावली के निमित्त दरिद्र नारायण सेवा का आयोजन किया गया। जिसमें वस्त्र, कंबल, चॉवल, बाल्टी, दिया_ बाती, तेल,शक्कर, साड़ी_ शर्ट, मिठाई, जीवनुपयोगी सामग्री एवं समिति द्वारा नगद राशि दक्षिणा भेंट किया गया। सोनू साहू युवा सेवा संघ बेमेतरा ने बताया कि सन 2021 से यह सेवा शरद पूर्णिमा के दिन प्रारंभ हुई थी। पूज्य बापूजी के आशीर्वाद से वर्ष भर यहां अनगिनत सेवा कार्य सम्पन्न होते है। जिसमें वृक्षारोपण, स्कूलों में विद्यार्थी शिविर, गीता जयंती प्रतियोगिता, तुलसी पूजन, मातृ-पितृ पूजन दिवस, श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष दीपावली पर्व पर गरीब, जरूरतमंद परिवारों में भंडारे का आयोजन कराते है। और संत आशारामजी बापू के सेवा कार्यो से आम जनमानस को अवगत कराया जाता है। इस अवसर पर समिति के संरक्षक भगवती साहू, भुवन साहू, हेमलाल साहू,अयोध्या यदु, ढारेंद्र साहू, कन्हैया साहू, गणेश पटेल, नंदू बघेल,अनूप यादव, विक्रम साहू, सोनू साहू, प्रदीप साहू, मनोज साहू, कुश कश्यप,यमन देवांगन,सिद्धांत चौहान, दानेश्वर साहू, मनोज श्रीवास, तोपेश्वर विद्या दीदी, मुक्ता दीदी, लक्ष्मी, हेमलता, वाशनी दीदी और महिला मंडल के बहने भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।