Home Breaking बेखौफ चल रहा ओवर रेटिंग का खेल,चुप्पी साधे है सम्बंधित विभाग…?देखिए विडियो

बेखौफ चल रहा ओवर रेटिंग का खेल,चुप्पी साधे है सम्बंधित विभाग…?देखिए विडियो

192
0

ओव्हर रेट के मामलों में ठगी करने वाले प्लेसमेंट कर्मचारियों पर अधिकारी मेहरबान क्यूं ?

मदिरा प्रेमी उपभोक्ताओं से 50 से 100 रु. तक की हो रही अतिरिक्त वसूली।

जगदलपुर छत्तीसगढ़ आदत से लाचार किसी की मजबूरी का नाजायज फायदा उठाना हो तो कोई इनसे सीखे, हम बात कर रहे हैं उन मदिरा प्रेमियों की जो शराब के बगैर रह नहीं सकते और 50रु. लेकर से 100रु. तक की अधिक राशि देकर कंठतृप्ति को मजबूर हैं।गौर तलब हो कि छत्तीसगढ मे सत्ता परिवर्तन के बाद भी शराब दुकानों में ओव्हर रेट का सिलसिला धड़ल्ले से और बदस्तूर जारी है जिसमे मदिरा प्रेमी उपभोक्ताओं को एमआरपी से अधिक दर पर शराब बेचा जा रहा है। बात करते हैं हम जगदलपुर नया बस स्टैंड स्थित अंग्रेजी शराब दुकानों की जहां से ग्राहक को एमआरपी से ओव्हर रेट में शराब बेचने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर के विदेशी शराब दुकान में दबंगों द्वारा ओव्हर रेट का खेल खेला जा रहा है जिसे लेकर जगदलपुर आबकारी विभागसवालों के कटघरे में हैं। जगदलपुर जिले से ओवररेटिंग का मामला सामने आया है, जहां एक वीडियो में मदिरा प्रेमी दुकान में अपनी पसंद की शराब खरीदने पहुंचता है और प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा नियुक्त कर्मचारी द्वारा उस ग्राहक को एमआरपी दर से अधिक दर पर उस शराब को बेचता साफ नजर आ रहा है। इस प्रकार एक के बाद एक ओवररेटिंग के मामले सामने आने लगे हैं। जगदलपुर के जिला मुख्यालय में इस ओवरेटिंग के गंदे खेल में शराब खरीदने वाले उपभोक्ताओं से हो रहे अवैध उगाही में जिला के अधिकारी से लेकर सुपरवाइजर तक की मिलीभगत होने से इंकार नहीं किया जा सकता।जगदलपुर के वायरल वीडियो में कस्टमर सेल्समेन से डबल ब्लू का रेट पूछता दिख रहा है। जिस पर सेल्समैन द्वारा 450 रुपये कीमत बताया जा रहा है जबकि उक्त ब्रांड की शराब की एमआरपी दर 420 है यानी 30 रुपए अधिक कीमत की वसूली की जा रही है जगदलपुर जिले में रक्षक कंपनी (प्लेसमेंट) की टीम काम कर रही है। जिसकी मनमानी खुलकर सामने आने लगी है, रक्षक कंपनी के इशारे पर यहां सेल्समेन बोतल में लगी एमआरपी स्क्रैच कर ग्राहकों के आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं और मनमानी कीमत लेकर शराब खरीदी करने वाले उपभोक्ताओं को ठग रहे हैं।जगदलपुर जिले के विदेशी मदिरा दुकान में बेखौफ चल रहे ओव्हर रेट के इस खेल के तह तक की बात करें तो जो तथ्य सामने आ रहे हैं उससे यही स्पष्ट हो रहा है कि अंकुश लगाने वाला आबकारी विभाग स्वयं मौन धारण किये बैठा है अर्थात् चाँदी के जूतों के चमक के आगे नतमस्तक हो गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में मदिरा की बिक्री अन्य राज्यों की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक है। ऐसे में सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि यहाँ हजारों नहीं लाखों-करोड़ों के वारे-न्यारे हो रहे हैं।जिला प्रशासन के नाक के नीचे चल रहे इस काले व्यापार पर अंकुश नहीं लगाया जाना कहीं न कहीं विभाग की उदासीनता के साथ संलिप्तता को भी दर्शाती है। जरुरत है इस काले कारनामें पर तत्काल कार्यवाही करने की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here