
तिल्दा नेवरा: दुकलहा निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी बेटी की शादी पंकज निषाद से सामाजिक रीति रिवाज से किया है, दामाद पंकज शराबी किस्म का व्यक्ति है जो आज दिनांक 26.12.25 को चरित्र शंका करते हुये प्रार्थी की बेटी को गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का व लकडी के बत्ता से मारपीट कर चोट पहुॅचाया है। आहत् पुत्री को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर आरोपी का पता तलाश करते हुये आरोपी के मिलने पर गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। पंकज कुमार निषाद पिता चम्मन लाल निषाद उम्र 30 साल पता-ग्राम पेण्ड्री थाना सुहेला जिला बलौदाबाजार छ0ग0






