
छत्तीसगढ़: के जशपुर निजी मिशनरी स्कूल की घटना,कक्षा 9वि की छात्रा है,स्कूल के प्रिंसिपल पर यौन उत्पीड़न का आरोप, सुसाइड नोट में किया जिक्र। छत्तीसगढ़ के जशपुर के बगीचा में एक निजी मिशनरी स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा ने यौन उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर ली। छात्रा ने छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या की है जिसके बाद मृतक छात्रा के जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें चतरा ने स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्कूल का नाम सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल है जो जशपुर के बगीचा में इलिजियुस कुजूर नामक व्यक्ति की मिशनरी संस्था चलाती है। प्राचार्य कुलदीप टोपनो संस्था संचालक का रिश्तेदार है। संस्था के पास छात्रावास चलाने की अनुमति नहीं है इसके बावजूद अवैध तरीके से छात्रावास में छात्राओं को रखा जा रहा था।






