Home Breaking दिनांक 24नवम्बर से एक दिसंबर तक श्री मद भागवत कथा एवं...

दिनांक 24नवम्बर से एक दिसंबर तक श्री मद भागवत कथा एवं अष्टलक्ष्मी महायज्ञ श्री लक्ष्मी वेंकटेश बालाजी मंदिर तिल्दा में आयोजन

36
0



तिल्दा नेवरा : श्री मद भागवत कथा एवं अष्टलक्ष्मी महायज्ञ श्री लक्ष्मी वेंकटेश बालाजी मंदिर तिल्दा में दिनांक 24नवम्बर से एक दिसंबर तक आयोजन किया गया है 24 नवंबर को दोपहर 2बजे बालाजी मंदिर तिल्दा से विशाल कलश यात्रा स्टेशन चौक राधाकृष्ण मंदिर तिल्दा हेमू कल्याणी चौक होते हुए पंडित दीनदयाल चौक से श्री लक्ष्मी वेंकटेश बालाजी मंदिर में वापस जाकर कलश कथा स्थल पर स्थापित होगे कथा 25नवंबर से आरंभ होगी जो एक दिसबर तक प्रतिदिन चलेगी : समय दोपहर दो बजे से प्रतिदिन कथा प्रयाग राज पीठाधीश्वर रामानुजा चार्य घनस्यामाचार्य महाराज के सानिध्य में इस आयोजन के कथा वाचक अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ कृष्णेन प्रपन्नाचार्य महाराज वृंदावन के मधुर स्वर में कथा रस पान होगा इस आयोजन में समस्त भक्तों से अपील की गई है कि प्रति दिन कथा का रस पान करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here