Home Breaking सनकी आशिक ने बिछाया मौत का जाल, स्पीकर में बारूद भरकर प्रेमिका...

सनकी आशिक ने बिछाया मौत का जाल, स्पीकर में बारूद भरकर प्रेमिका को किया गिफ्ट

37
0



प्रेमिका के पती को मारने प्रेमी ने भेजा गिफ्ट में बम ..

खैरागढ़ : से सनसनीखेज़ खुलासासामने आया है जहाँ पर प्रेमिका के पति को मारने के लिए प्रेमी ने रचा खौफनाक षड्यंत्र. गिफ्ट में भेजा बम से भरा होम थिएटर,जी हाँ बता दें खैरागढ़ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतारने के लिए प्रेमी ने होम थिएटर गिफ्ट में भेजा बम, जिसमें 2 किलो बारूद और 2 डेटोनेटर लगाए गए थे।बम फटने से पहले ही खैरागढ़ पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए आरोपी को धर-दबोचा।लड़की कुसमी की बताई जा रही है, जबकि लड़का मानपुर का रहने वाला है।.पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी वारदात होने से टल गई, वरना पूरा इलाका दहल उठता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here