
तिल्दा नेवरा: रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम पंचायत बहेसर के नकटा तलाब मे एक अज्ञात पुरूष जिसका उम्र लगभग 25 से 30 साल बताया जा रहा है।जिनका शव फाशी के फंदे से लटका हुआ मिला है।बता दे कि तिल्दा नेवरा पुलिस के अनुसार यह अज्ञात शव ग्राम पंचायत बहेशर के नकटा तालाब के इमली झाड़ में फांसी लगाकर लटका हुआ मिला है। फिल हाल मृतक की पहचान नही हो पाईं है। नेवरा पुलिस ने आम जन से अपील की है की यदि किसी के पहचान का हो तो तत्काल थाना तिल्दा नेवरा को सूचना देवे। फिलहाल तिल्दा-नेवरा पुलिस शव का पंचनामा अज्ञात शव के रूप करके कब्जे में ले लिया है। वही इस मामले जांच में जुट गई है।







