Home Breaking दादी ने पोते पर लगाए जान से मारने की धमकी देने के...

दादी ने पोते पर लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप,पुलिस ने दर्ज की पार्षद के खिलाफ एफ आई आर

112
0



दादी ने पोते पर लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप,पुलिस ने दर्ज की पार्षद के खिलाफ एफ आई आर

बिलासपुर : आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी जर जोरू और जमीन,जिसके चलते आए दिन विवाद की बात सामने आती है वही अब बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद का मामला सामने आया है, जिसमें दादी अपने पोते के खिलाफ जमीन विवाद को लेकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है,जिसके बाद सकरी पुलिस ने अमित भारते के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली है,आपको बता दे अमित भारते सकरी क्षेत्र से वार्ड क्रमांक 1 से कांग्रेस के पार्षद है, जिनके ऊपर पहले भी विवाद और मारपीट करने के आरोप लग चुके हैं,पर इस बार अमित भारते की दादी ने खुद उसके खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है, अमित भारते की दादी ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनका पोता पहले तो जमीन क्यों बेच दी कहकर विवाद करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसके बाद गला दबाकर नीचे गिरा दिया, जिसके बाद डरी सहमी बुजुर्ग महिला सकरी थाने पहुंची और अपने साथ हुई पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here