Home Breaking Tilda Crime News: स्कूल के महिला वॉशरूम में गुरूजी मोबाइल छिपाकर बनाते...

Tilda Crime News: स्कूल के महिला वॉशरूम में गुरूजी मोबाइल छिपाकर बनाते थे वीडियो, लैपटॉप में देखते थे अश्लील वीडियो

152
0
Oplus_131072



नितिन कुमार जायसवाल तिल्दा नेवरा रायपुर छत्तीसगढ़: स्कूल के महिला वॉशरूम में मोबाइल छिपाकर वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. ये गंदा काम कोई और नहीं बल्कि स्कूल का संकुल समन्वयक भूपेंद्र कुमार साहू करता था, अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.ये पूरा मामला रायपुर जिले के तिल्दा के समीपस्थ के एक मिडिल स्कूल का है. तिल्दा इंस्पेक्टर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने Ni3 Network.com को बताया कि स्कूल के महिला वॉशरूम में एक चालू हालत में वीडियो रिकॉर्डिंग करता मोबाइल फोन मिला है. शिक्षिकाओं ने तिल्दा-नेवरा थाने पहुंचकर प्रधानपाठक पर इस घृणित कृत्य का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने प्रधान पाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज जब पूछताछ की तो उसने इस करतूत की स्वीकारोक्ति की है.इस मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल की शिक्षिकाओं ने वॉशरूम में एक मोबाइल फोन देखा. शिक्षिकाओं ने मोबाइल उठाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. मोबाइल की वीडियो रिकॉर्डिंग चालू थी. शिक्षिकाओं ने तुरंत इस गंभीर मामले की जानकारी अपने पतियों और स्कूल के अन्य स्टाफ को दी.साइबर सेल को भेजा मामलापुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और प्रधान पाठक के मोबाइल की जांच करने पर वीडियो डिलीट मिले. अब उक्त मोबाइल की जांच के लिए उसे सायबर सेल को भेज दिया गया है.पुलिस के मुताबिक संकुल समन्वयक भूपेंद्र कुमार साहू पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह मोबाइल में रिकॉर्ड हुए वीडियो को दूसरे मोबाइल और फिर लैपटॉप में ट्रांसफर कर देखता था. उसने बताया कि वह पिछले लगभग दो महीने से यह हरकत कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here