Home Breaking UPI सर्विस डाउन पेटिएम, फोनपे और gpay यूजर्स को पेमेंट करने में...

UPI सर्विस डाउन पेटिएम, फोनपे और gpay यूजर्स को पेमेंट करने में दिक्कत

60
0
Oplus_131072



UPI सर्विस डाउन पेटिएम, फोनपे और gpay यूजर्स को पेमेंट करने में दिक्कत

न्यूज डेस्क दिल्ली: शनिवार दोपहर देशभर में UPI सर्विस अचानक ठप हो गई, जिससे दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में यूजर्स पेमेंट नहीं कर पाए. Paytm, PhonePe और Google Pay पर पेमेंट अटकने की शिकायतें सामने आईं.Downdetector के मुताबिक, UPI आउटेज दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुआ. यूजर्स ने बताया कि QR कोड स्कैन करने के बाद पेमेंट प्रोसेस शुरू तो हो रहा है, लेकिन कई मिनट बाद भी ट्रांजैक्शन पूरा नहीं हो रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here