Home Breaking पत्नी ने की अपने पति की निर्मम हत्या, पति को पहले नींद...

पत्नी ने की अपने पति की निर्मम हत्या, पति को पहले नींद की ओवरडोज दवा खिलाकर खांट….

130
0



अंबिकापुर ब्रेकिंग: पत्नी ने की अपने पति की निर्मम हत्यापति को पहले नींद की ओवरडोज दवा खिलाकर खांट में हाथ पैर को रस्सी से बांधकर सर में प्लास्टिक डालकर दुपट्टे से घोटा गला5 साल के बच्ची के सामने उसके पिता की की गई हत्याहत्या करने के बाद आरोपी पत्नी ने अपने बच्चों को कहा पिता सो रहे हैं फिर घर को ताला बंद कर दूसरे घर में गई आरोपी पत्नी और बच्ची सुबह हुई हो तो मामले का हुआ खुलासा5 साल की बच्ची ने अपनी मां की करतूत बताई सबके सामनेसूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार आरोपी पत्नी का दूसरे युवक के साथ था प्रेम प्रसंगलुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकनाकला की घटना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here