
न्यूज डेस्क दिल्ली: नंबर 9 पर आए धोनी, आप क्या कहेंगे? RCB ने CSK को आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में 50 रनों से हराकर टूर्नामेंट का दूसरा मैच जीता, लेकिन इस मैच में धुरंधर खिलाड़ी एम. एस. धोनी 9वें नंबर पर खेलने उतरे और उन्होंने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी जो चेन्नई टीम के सबसे बड़े आइकन है, उनके इस तरह 9वें नंबर पर खेलने उतरने को लेकर आप क्या सोंचते हैं, कमेंट करके बताइए।





