Home Breaking बेचारा पति बोला- तुम अपने प्यार संग जाओ, बच्चों को मैं पाल...

बेचारा पति बोला- तुम अपने प्यार संग जाओ, बच्चों को मैं पाल लूंगा, फिर मन्दिर मे पत्नी का उसके बॉयफ्रेंड से करा दी शादी, पूरा गांव बना इस विवाह का साक्षी

194
0



बेचारा पति’ बोला- तुम अपने प्यार संग जाओ, बच्चों को मैं पाल लूंगा… फिर मन्दिर मे उसके बॉयफ्रेंड से करा दी पत्नी की शादी, पूरा गांव बना इस विवाह का साक्षी

न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP के मेरठ की मुस्कान,औरय्या की प्रगति यादव व मुंबई की रंजू चौहान द्वारा अपने प्यार की खातिर अपने हाथ से ही अपना सिंदूर मिटाने की लोम्हर्षक घटनाओ के बाद पति समाज मे डर का माहौल बना हुआ है। इससे जुड़ा एक ताज़ा मामला UP के संत कबीरनगर से सामने आया। जहाँ वर्ष 2017 मे राधिका संग विवाह रचाने वाले कल्लू ने पत्नि के पास्ट का पता चलने के बाद अपनी धर्मपत्नी राधिका को सहर्ष अपनी जिंदगी खुद जी लेने की इज़ाज़त दें दी। कल्लू ने अपने 7 साल के बेटे आर्यन व छोटी बेटी को खुद पालने की जिम्मेदारी लेते हुए पत्नि राधिका के 7 फेरे उसके बॉयफ्रेंड से करा दी। खुद पति व बच्चे इस विवाह के गवाह बने। पति ने खुद ही अपनी पत्नि को विदा कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here