Home Breaking तिल्दा: ग्राम पंचायत तुलसी नेवरा में हाईवा की चपेट में आने से...

तिल्दा: ग्राम पंचायत तुलसी नेवरा में हाईवा की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, उचित मुवावजा की मांग पर डटे ग्रामीण

1067
0
Oplus_131072



नितिन कुमार जायसवाल तिल्दा नेवरा: तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत। तिल्दा खरोरा मुख्य मार्ग की घटना। ग्राम पंचायत मढ़ी निवासी मृतक सनत कुमार साहू 54 वर्ष और प्रेम लाल निर्मलकर 50 वर्ष उर्कुरा सिलतारा रायपुर निवासी दोनो ग्राम पंचायत मढ़ी से अपने निजी काम के लिए ग्राम पंचायत ओटगन की ओर जा रहे थे तभी खरोरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने अपने चपेट में ले लिया।जिससे दोनों लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। आप को बता दे की घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आस पास के लोगो ने तिल्दा पुलिस थाने में सूचना दी जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक के परिजनों को घटना के सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर उचित मुवावजा की करते हुए धरने पर बैठे। साथ की ग्राम पंचायत तुलसी नेवरा के ग्रामीण जन भी उनका समर्थन करते हुए सड़क में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे है। घटना स्थल ग्राम पंचायत तुलसी नेवरा में भारी संख्या आस पास के थानों से पुलिस बल और मौके पर एसडीएम आशुतोष देवांगन,तहसीलदार ज्योति मसियारे,नायब तहसीलदार विपिन पटेल उपस्थित है।खबर लिखे जाने तक परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here