
प्रेमी को पाने के लिए 3 बच्चो की माँ ने खुद ही मिटा लिया अपना सुहाग.. अब हुई अरेस्ट
न्यूज डेस्क मुंबई : गोरेगांव में विवाहिता रंजू चौहान (28) ने अपने प्रेमी शाहरुख़ और उसके दो दोस्तों मुईनुद्दीन व शिवदास प्रसाद के साथ मिलकर अपने पति चंद्रशेखर (38) की घर मे ही सोते हुए गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी पत्नी रंजू और उसके साथी मुईनुद्दीन व शिवदास को गिरफ्तार कर लिया, जबकि महिला का प्रेमी शाहरुख़ फरार है। इन तीनों की लोकेशन घटना के समय चंद्रशेखर के घर मे ही पाई गई थी। यही से मुंबई पुलिस को शक हुआ और केस खुल गया।सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती…शाहरुख और रंजू की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई और उनके बीच करीबी रिश्ता बन गया, दोनों अक्सर घंटों फोन पर बात करते थे। वह अक्सर उसके पति की अनुपस्थिति में उसके घर जाता था और उसके बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार करता था, यहाँ तक कि उन्हें बाहर घुमाने भी ले जाता था।





