Home Breaking फिजिकल रिलेशन के बदले पत्नि लेती है हर बार 5000 कैश, परेशान...

फिजिकल रिलेशन के बदले पत्नि लेती है हर बार 5000 कैश, परेशान हस्बैंड ने दर्ज करा दी FIR

116
0



फिजिकल रिलेशन के बदले पत्नि लेती है हर बार 5K कैश.. परेशान हस्बैंड ने दर्ज करा दी FIR

न्यूज डेस्क बेंगलुरु : एक आईटी इंजीनियर ने अपनी पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक का दावा है कि उसकी शादी 14 अगस्त 2022 को लिंगायत मैट्रिमोनियल के माध्यम से हुई थी और शादी से पहले ही पत्नी और उसकी मां ने पैसों की डिमांड जारी रखी। यहाँ तक की पत्नि ने हर बार फिजिकल रिलेशन के बदले 5 हज़ार ₹ नकद लिए। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि पत्नी ने शादी के बाद वैवाहिक जीवन को सामान्य रूप से नहीं अपनाया। उन्होंने कहा कि जब भी वे शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करते, पत्नी आत्महत्या की धमकी देती और सुसाइड नोट छोड़कर उन्हें ब्लैकमेल करती। युवक का यह भी आरोप है कि पत्नी ने उनके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर हत्या करने की कोशिश की। इसके अलावा, पत्नी और उसके परिवार ने घर खरीदने के लिए 60 लाख रुपये की मांग की और हर महीने 75 हजार रुपये की ईएमआई भरने का दबाव डाला। मना करने पर पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया और कहा कि जब तक उसकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वह संबंध नहीं बनाएगी। पत्नी ने पति से तलाक की बात करने पर 45 लाख रुपये की मांग भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here