Home Breaking ससुर की कातिल बहू आरती ने बताया, क़त्ल की कहानी, अपनी इज़्ज़त...

ससुर की कातिल बहू आरती ने बताया, क़त्ल की कहानी, अपनी इज़्ज़त बचाने को उठाया था डंडा….उतारा मौत के घाट

169
0



ससुर की कातिल बहू आरती की जुबानी.. क़त्ल की कहानी!अपनी इज़्ज़त बचाने को उठाया था डंडा

न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP मे दिल्ली सरकार के रिटायर अफसर की डंडे से पीटकर हत्या, पुत्र वधू पर हत्या का शक.. बेटे व पत्नि की कोरोना मे हो चुकी है मौत

गाज़ियाबाद मे बुजुर्ग पाती सिंह की हत्या के मामले मे पुत्रवधु आरती को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरती ने कहा उसने अपनी इज़्ज़त बचाने को डंडा उठाया था। ससुर बुरी नजर रखता था, पति की मौत के बाद उसे छेड़ता था। पहले पुलिस को शिकायत दी कोई कार्रवाई नहीं हुई, बाद में घर से निकल दिया गए।कोर्ट के आदेश पर घर में दोबारा दाखिल हुई, ससुर की अश्लीलता नहीं रुकी, घटना वाले दिन भी अर्धनग्न ससुर ने उसे झाड़ू लगाते वोट पीछे से दबोच लिया था।

ग़ाज़ियाबाद मे दिल्ली सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट के रिटायर अफसर पाती सिंह (64) की डंडे से पीटकर उनके अपने ही घर मे हत्या कर दी गई। पाती सिँह की पत्नि व बेटे की कोरोना मे मौत हो चुकी थी। अब घर मे बेटे की बहू साथ रहती थी। जिससे उनका विवाद रहता था। सवा माह पहले ही आरती को कोर्ट के आदेश पर घर मे एंट्री मिली थी। मौत से पहले संघर्ष के साक्ष्य मिले है। हत्या का शक पुत्रवधु आरती पर जताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here