
8 बच्चो की माँ को हुई 30 साल के युवक से मुहब्बत.. 9 वर्ष चला अफेयर.. महिला ने पति- परिवार छोड़ा.. युवक ने किया शादी से इंकार तो महिला ने दी जान देने की धमकी
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP के शाहजहांपुर में 52 साल की महिला को 30 साल के युवक से इश्क हो गया। महिला के 8 बच्चे हैं और सबसे बड़े बेटे की उम्र 22 साल है। प्रेमी से शादी करने की जिद में महिला ने अपने पति से तलाक ले लिया..लेकिन जब वह प्रेमी से शादी करने पहुंची, तो उसने शादी से इनकार कर दिया। जब प्रेमी तैयार नहीं हुआ, तो महिला थाने पहुंच गई और शिकायत दर्ज कराई. उसने पुलिस से कहा, “मेरी प्रेमी से शादी कराओ, नहीं तो मैं जान दे दूंगी.” पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक ने निकाह से इंकार कर दिया है। उसका कहना था की वह तो टाइम पास कर रहा था। उसे उम्मीद नहीं थी की यह महिला उसके गले पड़ जाएगी।





