Home Breaking लक्की ड्रा के माध्यम से उपसरपंच का चुनाव संपन्न, उप सरपंच चुनाव...

लक्की ड्रा के माध्यम से उपसरपंच का चुनाव संपन्न, उप सरपंच चुनाव के बीच टाई वोट मिलने पर विवादित स्थिति बन गई थी

190
0



प्रशासन ने सक्रियता दिखा कर निपटाया चुनाव

रायगढ़: जिला मुख्यालय से लगे निकटम ग्राम पंचायत कलमी में हाल ही में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण हुई थी। जिसके पश्चात निर्वाचित पंच सरपंचों ने शपथ ग्रहण कर कार्यभार सम्हाला और तय किया कि आजदिनांक 10आर्च 2025 के दिन उप सरपंच का चुनाव करेंगे।इस क्रम में जब दो प्रत्याशी पंचों के लिए मतदान करवाया गया तो नतीजा टाई रहा। जिसके बाद गांव में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। इस बात की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया और पुलिस की सुरक्षा में नोडल अधिकारी चतुर्भुज पटेल ने सभी के सामने पूरी निष्पक्षता से गांव के ही एक बच्चे को बुलाकर लक्की ड्रा निकलवाया। जिसमें श्रीमती सावनमति कंवर का नाम विजेता के रूप में निकला। इस तरह ग्राम पंचायत कलमी में उप सरपंच का चुनाव संपन्न हुआ। वहीं विजयी उप सरपंच को बधाइयां देते हुए सरपंच श्रीमती वंदना कंवर ने साथ मिलकर गांव के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here