Home Breaking हाथ में मेहंदी, गले में चुन्नी और सूटकेस में लाश…कांग्रेस कार्यकर्ता की...

हाथ में मेहंदी, गले में चुन्नी और सूटकेस में लाश…कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या की उलझी गुत्थी

125
0
Oplus_131072



हाथ में मेहंदी, गले में चुन्नी और सूटकेस में लाश…कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या की उलझी गुत्थी

न्यूज डेस्क हरियाणा : रोहतक शनिवार सुबह 11 बज रहे थे. हमेशा की तरह व्यस्त रहने वाले सांपला बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ थी. अचानक किसी की नजर सड़क किनारे जमीन पर पड़े हुए एक नीले रंग के बड़े से सूटकेस पर गई. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस खोला, तो उनके साथ वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. सूटकेस में एक नवजवान युवती की लाश पड़ी थी.युवती को देखकर ऐसा लग रहा था कि गला घोंटकर उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को सूटकेस में रखकर फेंका गया है. पुलिस ने आनन-फानन में आलाधिकारियों को सूचित किया. मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची. लेकिन दोपहर तक युवकी पहचान नहीं हो पाई. इस वजह से उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया. इलाके में सनसनी फैल गई.इसी बीच कुछ लोगों ने मृतक लड़की की तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना की सूचना रोहतक के विधायक बीबी बत्रा को भी मिली. उन्होंने युवती की पहचान कर ली. उन्होंने बताया कि युवती का नाम हिमानी नरवाल था. वो कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी. पार्टी के हर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा ललेती थी. उसने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई बार हिस्सा लिया था. उसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. विधायक बीबी बत्रा ने हिमानी नरवाल हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी इस घटना पर हैरान जताई है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की जाए.

Oplus_131072

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here