Home Breaking बारात में दूसरे गांव का हो कहने पर नाराज युवक ने,चाकू से...

बारात में दूसरे गांव का हो कहने पर नाराज युवक ने,चाकू से पेट में मारकर किया गंभीर रूप से घायल,आरोपी को तिल्दा पुलिस ने गिरफ्तार किया

578
0



तिल्दा नेवरा नितिन कुमार जायसवाल: 25 फरवरी को ग्राम अल्दा में बारात कार्यक्रम के दौरान राहुल यादव ने मोनू उर्फ मनीष वर्मा को तुम इस गांव के नही लग रहे हो कहने पर मोनू उर्फ मनीष वर्मा ने मां बहन की गंदी गंदी गाली देते हुये तू मुझे जानता नही है, तुझे जान सहित खतम कर दूंगा कहकर धमकी देते हुये अपने पास रखे धारदार चाकू से राहुल यादव के पेट में मारकर घायल कर दिया जिसे परिजनो के द्वारा उपचार हेतु खुशी अस्पताल तिल्दा नेवरा में भर्ती कराया गया। उक्त घटना की रिपोर्ट पर थाना तिल्दा नेवरा में आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी के कब्जे से एक नग धारदार स्टील का चाकू जप्त किया गया है। आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।मोनू उर्फ मनीष वर्मा पिता बुधराम वर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन अल्दा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here