
छोटे बेटे की शादी के खर्च को पिता प्रॉपर्टी बेचना चाहता था.. बड़े बेटे ने मना किया… विवाद हुआ? गुस्साए बेटे ने माँ व पिता को मार डाला
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP की राजधानी लखनऊ मे कलयुगी बेटे ने जन्म देने वाली माँ व अपने ही पिता के सिर पर हथोड़े से वार करके दोनों की निर्मम हत्या कर दी। 70 वर्ष के जगदीश व 68 वर्ष की रामप्यारी के शव पोस्टमार्टम को भेजे गए। क़ातिल पुत्र विशनेश कुमार फरार हैं।





