
बेटे ने मौसी संग रेप का किया प्रयास. गुस्साई माँ ने कुल्हाड़ी से कर दिए बेटे के 5 टुकड़े
न्यूज डेस्क आंध्र प्रदेश: के प्रकाशम जिले मे युवक ने अपनी मौसी को हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया। इस बात से नाराज़ युवक की माँ ने अपने पुत्र श्याम प्रसाद (35) पर कुल्हाड़ी से वार करके उसके 5 टुकड़े कर दिए। हत्या के बाद लाश के टुकड़ो को तीन बोरियों में भर दिया गया और कुंबुम गांव में नकलागंडी नहर में फेंक दिया गया। कातिल माँ के. लक्ष्मी देवी (57) फरार हैं।





