
ब्लूटूथ नेकबैंड फटने से युवक की दर्दनाक मौत
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP की राजधानी लखनऊ में ब्लूटूथ नेकबैंड फटने से आशीष (18) की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब आशीष घर की छत पर मोबाइल से ब्लूटूथ नेकबैंड कनेक्ट करके गाने सुन रहा था। धमाके की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे, उसे हॉस्पिटल ले जाया गया।लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।





