
दोस्तों के कहने पर शादी में आए मेहमानों के सामने चोली के पीछे गाने पर दुल्हे ने किया डांस दुल्हन के पिता ने लैटा दी बारात….
न्यूज डेस्क दिल्ली: खबर दिल्ली से हैं….आजकल शादियों में दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री से लेकर उनके डांस की खूब डिमांड रहती है। यहां भी दूल्हे ने अपने दोस्तों के कहने पर शादी में आए मेहमानों के सामने मशहूर डांस नंबर ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर नाचना शुरू कर दिया…इसके बाद जो हुआ, उसकी उसे उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी।दूल्हे ने तो शादी में ‘आग’ लगा दी..अपने शादी को स्पेशल बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन एक-एक चीज़ प्लान करते हैं।हालांकि उन्हें इससे पहले ये सोच लेना चाहिए कि परिवार वाले क्या बर्दाश्त कर सकते हैं और क्या नहीं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दिल्ली के एक दूल्हे ‘राजा’ को अपनी ही शादी में नाचना महंगा पड़ गया. दोस्तों के कहने पर दूल्हे ने ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर खूब ठुमके लगाए. हालांकि होने वाले ससुरजी को ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और बौखलाहट में उन्होंने शादी ही कैंसिल कर दी।





