
पति ने पत्नि की बेरहमी के साथ हत्या करते हुए उसके शरीर के टुकड़ो को कूकर मे उबाल दिया
न्यूज डेस्क तेलंगाना : हैदराबाद मे पति ने पत्नि की बेरहमी के साथ हत्या करते हुए उसके शरीर के टुकड़ो को कूकर मे उबाल दिया। अब पकड़ा गया तो पुलिस के सामने उसने पूरा खुलासा कर दिया।आरोपी का नाम गुरुमूर्ति (45) हैं और वह सेना मे सेवाएं दें चुका हैं। उसे अपनी पत्नि वैकट माधवी (35) पर शक था की वह कही और भी व्यस्त रहती हैं। शक के फेर मे उसने पत्नि की जान ली। बॉडी को टुकड़ो मे काटा और बड़े पार्ट्स झील मे फेंक दिए। कुछ हिस्सा फ्रिज मे रखा और कूकर मे भी पकाया।





