Home Breaking बॉयफ्रेंड को जूस मे जहर देकर मौत की नींद सुलाने वाली बेवफा...

बॉयफ्रेंड को जूस मे जहर देकर मौत की नींद सुलाने वाली बेवफा गर्लफ्रेंड को मौत की सजा

185
0



बॉयफ्रेंड को जूस मे जहर देकर मौत की नींद सुलाने वाली बेवफा गर्लफ्रेंड को मौत की सजा.

केरल : तिरुवन्तपुरम मे वर्ष 2022 मे अपने लवर को जूस मे जहर मिलाकर उसे मौत की नींद सुलाने वाली गर्लफ्रेंड को अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। अतिरिक्त जिला सत्र न्यायधीश ने सोमवार को गर्लफ्रेंड ग्रीष्मा को फांसी और उसके चाचा निर्मलकुमारन नायर को तीन साल की जेल की सजा सुनाई। ग्रीष्मा ने अपनी पढ़ाई-लिखाई और पहले कभी कोई अपराध न करने का हवाला देकर कम सजा की मांग की थी। उसने यह भी कहा कि वह अपने माता-पिता की इकलौती बेटी है, इसलिए उसे कम सजा मिलनी चाहिए। मगर अदालत ने केस को संगीन अपराध की श्रेणी मे रखते हुए मौत की सजा सुनाई।वजह…अपनी शादी की तारीख नजदीक आते देख ग्रीष्मा ने शेरोन को मारने की योजना बनाई। उसकी शादी तय होने के बाद भी उसका रिश्ता जारी था। 4 अक्टूबर 2022 को अपनी शादी से लगभग एक महीने पहले ग्रीष्मा ने शेरोन को अपने घर बुलाया और उसे एक आयुर्वेदिक औषधि पिलाई। इसमें उसने कुछ जहरीला पदार्थ मिला दिया था। आयुर्वेदिक काढ़ा आमतौर पर कड़वा होता है, इसलिए शेरोन को कुछ असामान्य नहीं लगा। हालांकि, ग्रीष्मा के घर से निकलने के बाद उसे बेचैनी होने लगी और उस रात कई बार उल्टियां हुईं। अस्पताल मे मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here