Home Breaking क्यों हुआ सैफ अली खान पर हमला?पुलिस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस मे खुलासा...

क्यों हुआ सैफ अली खान पर हमला?पुलिस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस मे खुलासा करेंगी?आरोपी कौन से देश का है मूल निवासी….जानिए पूरी डिटेल

119
0



मुंबई: के बांद्रा स्थित बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान व करीना कपूर के बँगले मे घुसे एक अनजान शख्स ने सैफ अली खान रात के 2.30 बजे धारदार हथियार से हमला कर दिया। सैफ अली खान हॉस्पिटल मे एडमिट है। सुबह उनका ऑपरेशन किया गया। अनजान शख्स चोरी के इरादे से आया था या हत्या के?? पुलिस जाँच कर रही है। फिलहाल यह पता चला की ढाई बजे घर मे घुसे इस युवक को नौकरानी ने रोका तो वह बहस करने लगा। सैफ आए तो हमला कर दिया।

अभिनेता सैफ अली खान के घर मे घुसकर हमला करने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। महाराष्ट्र के ही ठाणे से उसकी गिरफ्तारी हुई है। पहले आरोपी का नाम विजय दास बताया गया था। बाद मे उसकी पहचान शरीफुल इस्लाम शहज़ाद मूल निवासी बांग्लादेश के रूप मे हुई। पुलिस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस मे खुलासा करेंगी? किस वजह से वह सैफ के घर मे घुसा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here