Home Breaking राजनीतिक सरगर्मी तेज कांग्रेस पार्टी की रजनी जगतु मांडले ने पेश की...

राजनीतिक सरगर्मी तेज कांग्रेस पार्टी की रजनी जगतु मांडले ने पेश की वार्ड 22 से अपनी दावेदारी

109
0



तिल्दा नेवरा :- नगर पालिका चुनाव की घोषणा होते ही तिल्दा – नेवरा में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है , वार्ड आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण होंने के बाद से प्रत्याशियों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं । इसी बीच कांग्रेस पार्टी से रजनी जगतू राम मांडले ने शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड नम्बर 22 से अपनी दावेदारी पेश की है। यह वार्ड अनुसूचित जाति (एससी) महिला के लिए आरक्षित हुई है ।राजनीतिक अनुभव और संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले जगतू राम मांडले की धर्मपत्नी रजनी मांडले सन् 2005 से सक्रिय राजनीति में है वो राजनीति में छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रही जैसे जिला महामंत्री , प्रदेश महिला कांग्रेस संघठन महामंत्री जैसे संघटन के महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है , 2009 से 2013 में वह इस शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड नंबर 22 में पार्षद के पद पर भी रहकर जनता की सेवा निरंतर करते आयी है ।

रजनी मांडले का पूरा परिवार लगभग सन् 1990 से लगातार कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए है , रजनी मांडले के पति जगतू राम मांडले सन् 1993 से 1998 तक पार्षद , सन् 1998 से 2003 विधायक प्रतिनिधि फिर सन् 2004 से 2009 तक पुनः कांग्रेस पार्टी से पार्षद पद पर रहे है फिर उनकी धर्मपत्नी 2009 से 2014 तक कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़कर पार्षद पद पर जनता की सेवा करते आयी है , अभी वर्तमान में उसके सुपुत्र निखिल मांडले भी कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता है , निखिल मांडले ने अपनी राजनीति की शुरुआत NSUI बलौदाबाजार विधानसभा अध्यक्ष से शुरू की फिर आज वह युवा कांग्रेस चुनाव लड़कर बलौदाबाजार भाटापारा से जिला महासचिव निर्वाचित हुए और युवाओ के बीच एक अच्छी पकड़ रखते है , राजनीतिक अनुभव की बात करे तो इस परिवार में बहुत है जिससे यदि कांग्रेस पार्टी रजनी जगतू राम मांडले को वार्ड नम्बर 22 से उम्मीदवार बनाती है तो कांग्रेस पार्टी को आने वाले चुनाव में मजबूती मिलेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here