Home Breaking न्यूईयर से पहले राजधानी रायपुर में डबल मर्डर, दो युवकों की चाकू...

न्यूईयर से पहले राजधानी रायपुर में डबल मर्डर, दो युवकों की चाकू गोदकर हत्या

141
0



रायपुर : न्यू ईयर से पहले राजधानी रायपुर में डबल मर्डर.. चंगोराभांटा इलाके में दो युवकों की चाकू गोदकर हत्या. कृष्णा यादव और सचिन बडोले की हत्या. डीडी नगर थाना क्षेत्र का मामला.

30-31.12.2 की दरम्यानी रात्रि थाना डी.डी.नगर क्षेत्रंातर्गत कला पुतला चौक चंगोराभाठा स्थित मैदान में चंगोराभाठा डी.डी.नगर निवासी कृष्णा यादव एवं सचिन बड़ोले बैठे थे। वहीं कुछ दूर में उसी मोहल्ले के अन्य 06 व्यक्ति आग जलाकर बैठे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ तथा 06 व्यक्ति मिलकर कृष्णा यादव एवं सचिन बड़ोले के साथ अश्लील गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देकर कृष्णा यादव एवं सचिन बड़ोले के साथ मारपीट करते हुये पास पड़े पत्थर से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिये।पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना में संलिप्त 06 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर कार्यवाही की जा रहीं है। दोनों पक्ष के लोग एक ही मोहल्ले के निवासी है तथा आपस में परिचित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here