
शादी के 10 दिन बाद पति संग मायके आई नवविवाहिता अपने लवर संग फरार हो गई,जाते समय पति के लिए एक पत्र छोड़ गई जिसमे लिखा ‘ मुझे अपनी…
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर मे शादी के 10 दिन बाद पति संग मायके आई नवविवाहिता अपने लवर संग फरार हो गई। जाते समय पति के लिए एक पत्र छोड़ गई जिसमे लिखा ‘ मुझे अपनी मंजिल मिल गई है, वह अपने प्यार संग घर बसाने जा रही है. आप अपने लिए कोई और पत्नि ढूंढ लेना’ जहांगीराबाद के अमरगढ़ मे हुई इस घटना के बाद पति ने बताया की रात मे पत्नि ने उसे दूध मे नशा दें दिया। सुबह उठा तो पत्नि का यह सन्देश मिला।







