Home Breaking मोहभट्ठा पारा वार्ड नंबर 07 से स्वेजा परवीन पार्षद पद की दावेदारी...

मोहभट्ठा पारा वार्ड नंबर 07 से स्वेजा परवीन पार्षद पद की दावेदारी कर सकती है?….जानिए पूरी डिटेल

245
0



तिल्दा नेवरा: राजधानी रायपुर के तिल्दा नेवरा नगर पालिका परिषद चुनाव का बिगुल बज चुका है जिसकी तैयारियां जोरों शोरों पर है, आपको बता दें कि नगर पालिका चुनाव को लेकर 19 दिसंबर को तिल्दा नेवरा के 22 वार्डों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

वहीं मोहभट्ठा पारा वार्ड नंबर 07 जिसमें स्वेजा परवीन पार्षद पद की दावेदारी कर सकती है? बता दें तिल्दा नगर में सर्वे में सबसे फर्स्ट लोकप्रिय नेत्री के रूप स्वेजा परवीन में को देखा जाता है।आपको बता दें कि स्वेजा परवीन के पति अमजद खान 20 साल से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता है। वहीं स्वेजा परवीन भी काफी समय से कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में एक्टिव है और उनके पास 02 से 04 समूह है जो हमेशा इनके साथ हर काम में कदम से कदम मिलाकर चलती हैं और एक सर्वे के दौरान यह पता भी चला है कि वार्ड नंबर 07 में सबसे चर्चित चेहरा के रूप में स्वेज़ा परवीन को जाना जाता है जो की हाल ही में पूर्व की कांग्रेस शासन काल में एल्डर मेन रह चुकी हैं मोहभट्ठा पारा वार्ड नंबर 07 में एक सर्वे के दौरान लोगों से जानकारी लेते हुए पता चला कि जनता पार्षद के रूप में स्वेज़ा परवीन को ही देखना पसंद करते हैं क्योंकि, वह युवा चेहरा है और सभी महिलाओं को एक साथ एकजुट लेकर चलने वाली है। सभी के सुख-दुख में खड़े होकर वह सभी का साथ देती है ऐसा वहां की जनता का कहना है।उनकी इस निस्वार्थ सेवा भावना से ही लोग उनको बहुत ज्यादा पसंद करते हैं, यही वजह है कि मोहभठ्ठा पारा वार्ड नंबर 07 के लोगों की पार्षद पद के लिए पहली पसंद बनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here