Home Breaking रिसेप्शन पार्टी मे खाना देर से सर्व करने पर नशे मे धुत्त...

रिसेप्शन पार्टी मे खाना देर से सर्व करने पर नशे मे धुत्त 2 युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर वेटर की हत्या कर दी

62
0



रिसेप्शन पार्टी मे खाना देर से सर्व करने पर नशे मे धुत्त 2 युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर वेटर की हत्या कर दी

न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: फरीदाबाद मे चल रही रिसेप्शन पार्टी मे खाना देर से सर्व करने पर नशे मे धुत्त 2 युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर वेटर मुबारिक की हत्या कर दी। मुबारिक के चाचा इमरान खान ने FIR कराई। पुलिस ने हत्यारोपी मोहित व मोनू को अरेस्ट कर लिया है। बीती रात सेक्टर-49 में मुकेश लखानी के बेटे की रिसेप्शन पार्टी चल रही थी। जिस मेज पर हत्या हुई वहां खुद मुकेश का बेटा व उसके दोस्त मोहित व मोनू खाना खाने के लिए बैठे थे। 5 मिनट की देरी हुई तो युवक भड़क गए और गोलियां बरसा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here