Home Breaking नहर पर अर्ध नग्न अवस्था मे रील्स बना रहे 3 युवक व...

नहर पर अर्ध नग्न अवस्था मे रील्स बना रहे 3 युवक व 2 लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

254
0



नहर पर अर्ध नग्न अवस्था मे रील्स बना रहे 3 युवक व 2 लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

उत्तराखंड: हरिद्वार मे कलियर गंग नहर पर अर्ध नग्न अवस्था मे रील्स बना रहे 3 युवक व 2 लड़कियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पकडे गए सचिन जायसवाल पुत्र पलटू राम निवासी ग्राम रहमतपुर,अनस पुत्र जमशेद निवासी अकबरपुर, निरंजन पुत्र कविलाश सिवान बिहार, प्रीति पत्नी सचिन निवासी रहमतपुर कलियर और पूजा पुत्री राजेंद्र निवासी अमर कॉलोनी नागलोई दिल्ली को चालान कर पुलिस ने कोर्ट मे पेश किया गया। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि कुछ युवक युवतियां अर्ध नग्न होकर इंस्टाग्राम पर रील्स के लिए हरिद्वार के विभिन्न घाटों एवं धनौरी गंगनहर में लोहे के पुल में अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो बना रहे थे… एक दूसरे को नहर में धक्का देकर गिराने व बचाने के कंटेंट बना रहे थे.. जिस के कारण वहा से गुजरने वाले लज्जित हो रहे थे। पुलिस ने सभी 5 लोगो को अरेस्ट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here