
बलौदाबाजार ब्रेकिंग: मातागढ़ तुरतुरिया के जंगल में मिली युवक लाश, बफ़रा रास्ते के पास लाश मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप,पर्यटन क्षेत्र होने कारण लोगों का लगा रहता है आना-जाना,लाश को भेजा जा रहा फोरेंसिक जांच के लिए रायपुर, लगभग 15 दिन पहले का शव युवक की पहचान नहीं हो पाई है,कसडोल थाने का है मामला, जांच में जुटी पुलिस।





