Home Breaking परशुराम वार्ड क्रमांक 16 बेमेतरा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 45...

परशुराम वार्ड क्रमांक 16 बेमेतरा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 45 लाख की राशि स्वीकृत, पार्षद नीलू राजपूत ने किया आभार व्यक्त

73
0



रिपोर्टर परमेश्वर यादव : कहा- जहां विश्वास वहां विकास*बेमेतरा:- पार्षद नीलू सिंह राजपूत के अथक प्रयास से वार्ड नं 16 बेमेतरा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 45 लाख की स्वीकृति मिली हैं। जिससे वार्ड वासियों को अनेको परेशानियों से राहत मिलेगी। पार्षद नीलू राजपूत ने कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि 1.दुर्ग रोड अवनीश राघव के घर से भुवाल सर के घर प्रमोद ठाकुर के घर होते संदीपनी स्कूल तक सीसी रोड, 2.महतारी चौक से भैरव मंदिर तक बीटी डामर रोड, 3.दुर्ग रोड जैन गली से उमा जाटव के घर तक सीसी रोड, 4.राकेश चौबे के घर मोहन यादव के घर होते सीताराम यादव के घर तक सीसी रोड,5.गौरव पथ से सुरेश साहू के घर तक सीसी रोड, 6.गौरव पथ से दोहई वर्मा के कोठार होते राजेंद्र पांडे गली घनेश साहू के घर तक सीसी रोड, 7.गौरव पथ से राजेंद्र वर्मा, लोभन वर्मा के घर तक सीसी रोड, 8.दुर्ग रोड संध्या सोनी के घर होते,पीछे गली तक सीसी रोड। आदि कार्यो की स्वीकृति मिली।उक्त कार्यो की अनुशंसा प्रदान करने करने के लिये पार्षद नीलू सिंह राजपुत ने बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, CMO नगर पालिका बेमेतरा, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here