Home Breaking दूल्हे को अपनी ही शादी मे महिला दोस्तों के साथ शराब पीना भारी पड़ गया,दुल्हन को जब उसकी ये हरकत पता चली तो उसने…..

दूल्हे को अपनी ही शादी मे महिला दोस्तों के साथ शराब पीना भारी पड़ गया,दुल्हन को जब उसकी ये हरकत पता चली तो उसने…..

0
दूल्हे को अपनी ही शादी मे महिला दोस्तों के साथ शराब पीना भारी पड़ गया,दुल्हन को जब उसकी ये हरकत पता चली तो उसने…..<br />
<b>Deprecated</b>:  strip_tags(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in <b>/home1/khabadyk/public_html/ni3network.com/wp-content/themes/Newsmag/loop-single.php</b> on line <b>60</b><br />

कानपुर : दूल्हे हिमांशु को अपनी ही शादी मे महिला दोस्तों के साथ शराब पीना भारी पड़ गया।दुल्हन को जब उसकी ये हरकत पता चली तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया।जिसके बाद दोनों तरफ से काफी हंगामा हो गया।मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस तक को बुलाना पड़ा। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाया, जिसके बाद बारात बिना दुल्हन लिए ही वापस लौट गई।कानपुर के बर्रा क्षेत्र के रहने वाले हिमांशु की शादी मांधना क्षेत्र की लड़की से तय हुई थी. बारात दामोदर नगर के निजी गेस्ट हाउस में पहुंची थी। युवक ने जयमाला के बाद अलग कमरे में रेस्ट की बात कही।कमरे में पहुंचते ही शराब की बोतल खुल गई और दूल्हा हाथ में सिगरेट लेकर अपने दोस्तों के साथ शराब पीने लगा. इसकी बीच खिड़की से दुल्हन के भाई की नज़र उस पर पड़ गई. जिसके बाद हंगामा हो गया. दुल्हन के घरवाले जब कमरे में पहुंचे तो दूल्हा शराब के नशे में मिला, उसकी महिला मित्र भी नशे में थीं. जिसके बाद दुल्हन के परिवार वाले भड़क गए. वहीं दुल्हन को जब इस बारे में पता चला तो उसने भी शादी से इनकार कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here