Home Breaking दहेजवार ट्रिपल मर्डर केस,आरोपी गिरफ्तार, मृत लड़की का भाई के साथ था...

दहेजवार ट्रिपल मर्डर केस,आरोपी गिरफ्तार, मृत लड़की का भाई के साथ था प्रेम संबंध, उतारा मौत के घाट

53
0

छत्तीसगढ़ बलरामपुर : दहेजवार कांड में बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बलरामपुर जिला कोतवाली से करीब 4 किमी. की दूरी पर शुक्रवार को पारसनाथ की खेत में तीन मानव कंकाल मिले थे। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। इस मामले में पुलिस ने झारखंड से आरोपी को धर दबोचा है।

डेढ़ महीने से लापता था परिवार प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेत में मिले नरकंकाल के बाद पुलिस ने पूरे जिले से गुमशुदगी मामले की जानकारी ली। जिसमें कुसमी थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 26 सितंबर को कौशल्या (35 वर्ष), एवं उनकी 17 वर्षीय बेटी व 5 वर्षीय बेटा घर से घूमने के लिए थे, जो वापस कभी लौट कर नहीं आए। जिसके बाद सूरजदेव देव ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई।

दहेजवार गांव में मिला नरकंकाल, हुई पहचान पुलिस ने बलरामपुर जिले के दहेजवार गांव में मिले नरकंकाल की सूचना परिजनों को दी, जहां पति सूरजदेव ने नरकंकाल के साथ मिले कपड़ों की मदद से उसकी पहचान की। पुलिस नरकंकाल को जब्त कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पीएम के बाद डॉक्टरों ने मौत का कारण हत्या बताया।

झारखंड के गढ़वा जिले से आरोपी गिरफ्तार इस ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने झारखंड के गढ़वा जिले से मुख्तार अंसारी (38 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। जो मृतिका के घर झाड़-फूंक के लिए अक्सर आना-जाना किया करता था। पुलिस के द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, उसका भाई का मृत लड़की के साथ प्रेम संबंध था और अपनी पूरी कमाई उस लड़की पर खर्च करता था। जो उसे नागवार गुजरा। जिसके बाद उसने मौत के घाट उतार दिया।इस पूरे मामले में जिले के एसपी वैभव बैंकर ने बताया कि, बलरामपुर थाने के अंतर्गत शुक्रवार को तीन मानव नरकंकाल मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। मानव कंकाल का पीएम करवाया गया। जांच के बाद पता चला कि कुसमी में सितंबर महीने में तीन लोग गुम हुए थे। परिजनों के द्वारा नरकंकाल की पहचान करवाई गई।आगे उन्होंने कहा कि, हमने एक संदेही को गिरफ्तार किया था। कड़ी पूछताछ के बाद उसने हत्या का कारण उसके भाई से मृत लड़की का प्रेम संबंध बताया, उसका भाई अपनी पूरी कमाई उसके ऊपर खर्च करता था। जो उसे नागवार गुजरा और हत्या कर दिया।पुलिस के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस पूरे मामले का खुलासा होना अभी बाकी है। अब आगे देखना होगा कि इस ट्रिपल मर्डर केस में और कितने आरोपी सामने आते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here