Home Breaking रायपुर पुलिस को चेंकिग के दौरान बस स्टैण्ड भाठागांव रायपुर में यात्रियों...

रायपुर पुलिस को चेंकिग के दौरान बस स्टैण्ड भाठागांव रायपुर में यात्रियों से मिले लगभग 8 करोड रू का सोना

133
0

यात्रियों के पास मिले सोने का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने पर थाना टिकरापारा पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग भेजा गया।

रायपुर: आज 18 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक मनोज कुमार साहू को औचक बस स्टैण्ड भाठागांव में यात्रियों की रूटीन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश देवांगन द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस टीम तैयार कर बस स्टैण्ड भाठागांव में आकस्मिक चेकिंग करना प्रारंभ किया गया चेकिंग दौरान बस स्टेण्ड में यात्री 01. लिंगराज नायक पिता पवित्र नायक उम्र 34 साल निवासी बीएसयूपी कालोनी तेलीबांधा ब्लाक 35 म०नं० 14 थाना तेलीबांधा रायपुर छ०ग० 02. हितेश तांडी पिता विजय तांडी उम्र 27 साल निवासी बीएसयूपी कालोनी तेलीबांधा ब्लाक 34 म०नं० 01 थाना तेलीबांधा रायपुर छ०ग० 03. शुभम पात्रों पिता तपन पात्रों उम्र 28 साल निवासी आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द म०नं० 140 आर थाना टिकरापारा रायपुर छ०ग० के बैंगो की चेकिंग करने पर सोने की सामग्री वजनी लगभग जप्त सोने की सामग्री का वजन 12 किलो 800 ग्राम कीमती 08 करोड रू प्राप्त हुआ जिसके संबंध में पूछताछ करने पर सामग्री के संबंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया जिसके कारण बरामद सोने की सामग्री को सीललबंद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को सौपी गई है।

जप्त सोने की सामग्री का वजन 12 किलो 800 ग्राम कीमती 08 करोड रू।

यात्री जिनसे सोने का सामग्री बरामद हुआ है -01.लिंगराज नायक पिता पवित्र नायक उम्र 34 साल निवासी बीएसयूपी कालोनी तेलीबांधा ब्लाक 35 म०नं० 14 थाना तेलीबांधा रायपुर

02.हितेश तांडी पिता विजय तांडी उम्र 27 साल निवासी बीएसयूपी कालोनी तेलीबांधा ब्लाक 34 म0नं0 01 थाना तेलीबांधा रायपुर

03.शुभम पात्रों पिता तपन पात्रों उम्र 28 साल निवासी आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द म०नं० 140 आर थाना टिकरापारा रायपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here