Home Breaking नदी में बह गए 2 युवक, घाट पर नही मिला कोई गोताखोर,परिजनों...

नदी में बह गए 2 युवक, घाट पर नही मिला कोई गोताखोर,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

89
0
Oplus_131072



नदी में बह गए 2 युवक, घाट पर नही मिला कोई गोताखोर,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

उत्तर प्रदेश: छोटा हरिद्वार क़ी गंग नहर में बह गए ग़ाज़ियाबाद के 2 युवक घाट पर नही मिला कोई गोताखोर UP में गाजियाबाद के मुरादनगर में गंगनहर शनि मंदिर गंगा घाट पर नहर में नहाते समय दो युवक गाजियाबाद नेहरूनगर निवासी सन्नी (20) पुत्र इकबाल व उसका दोस्त सूरज (19) पुत्र विजय पानी के तेज बहाव में बह गये। पीएसी के गोताखोर युवकों की तलाश में लगे है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों युवक परिवार व कॉलोनी के लोगो के साथ पूजा के लिए आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here