Home Breaking विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का स्थापना दिवस मनाया गया,हिंदुओं को एकजुट...

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का स्थापना दिवस मनाया गया,हिंदुओं को एकजुट करने का लिया संकल्प

51
0

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का स्थापना दिवस मनाया गया हिंदुओं को एकजुट करने का लिया संकल्प

अनिल उपाध्याय: खातेगांव विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का स्थापना दिवस दिन गुरुवार को नगर खातेगांव के मुखर्जी गार्डन में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांत सह मंत्री दिलीप जैन एवं जनप्रतिनिधयों,नारीशक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रांत सहमंत्री दिलीप जैन ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद हिंदू के हित में कार्य करने वाला विश्व में सबसे बड़ा हिंदूवादी संगठन है। जिसकी स्थापना पूज्य स्वामी चिन्मयानंद जी के मुंबई स्थित सांदीपनि आश्रम में 29 अगस्त 1964 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हुई थी। इस वर्ष संगठन की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने पर,विश्व भर में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा इसे षष्ठीपूर्ती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके निर्मित खातेगांव नगर समेत जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को संगठन के कार्यों से अवगत कराना, धर्मान्तरण को रोकना, धर्मांतरित परिवार की घर वापसी कराना, गौ तस्करी,गौहत्या पर नियंत्रण कर गौरक्षा करना, सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर इसके धार्मिक सामाजिक वैज्ञानिक महत्व से मानव जाति को अवगत कराना, जैसे कार्य शामिल है ।

एवं स्थापना दिवस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के विभाग सेवा प्रमुख सुमेर सिंह फोजी,जिला अध्यक्ष रामविलास जाट, उपाध्यक्ष रामगोपाल जाणी, उपाध्यक्ष नितिन राव मराठा,जिला मंत्री कान्हा जिनोदिया,जिला संयोजक चंद्रशेखर विश्नोई ,जिला सह मंत्री रोहित दुबे,जिला सहसंयोजक सोनू सिंघ नाथ,मठ मंदिर प्रमुख बलराम ताम्रकार ,जिला अखाड़ा प्रमुख मनीष इनानिया,जिला विधि प्रकोष्ठ शीतल जिनोदियां, अर्चक पुरोहित दुर्गादास बैरागी,प्रखंड अध्यक्ष गोतम पटेल, मंत्री उमाशंकर यादव,संयोजक संतोष राजपूत , रोहित राव, रितेश सोलंकी,गौतम यादव,विशाल यादव,विजय प्रजापत,दुर्गेश गरोठिया, ध्रुव राठौर,अनिल भाटी, एवम् ,ग्राम , नगर के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here