Home Breaking सतनामी समाज ने महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को लिखा पत्र,रखी...

सतनामी समाज ने महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को लिखा पत्र,रखी सीबीआई जांच की मांग

144
0



सतनामी समाज ने महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को लिखा पत्र,रखी सीबीआई जांच की मांग

न्यूज डेस्क बेमेतरा : सतनामी समाज ने कलेक्टर को सौंपा मानव समाज को एकता के सूत्र में पिरोने वाले विश्व वंदनीय प्रातः स्मरणीय महान संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास जी के तपोभूमि गिरौदपुरी धाम के अमर गुफा में गडाऐ हुए स्वेत ध्वजा व जय स्तंभ को किसी असामाजिक तत्वों के व्यक्तियों के द्वारा काट कर फेंक दिए जाने की विरोध में सतनामी समाज ने महामहिम राज्यपाल के नाम पर कलेक्टर को सोपा ज्ञापन और सीबीआई जांच की मांग करते हुए अपनी मांग रखी गौरतलब हो कि उस मामले को लेकर बिहार के तीन लोगों को जो नल जल योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों में कार्य कर रहे थे जिनको आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया है। किंतु समाज उसे बात से संतुष्ट नहीं है और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं बहरहाल पूरी मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज के लोग हर ब्लॉक व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सामाजिक, धार्मिक ,भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले तथा मनखे मनखे एक बरोबर के संदेश देने वाले महान संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के तपोभूमि गिरौदपुरी धाम के अमर गुफा में जिस तरह सद्भावना तथा मानवता की प्रतीक चिन्ह स्वेत ध्वजा जय स्तम्भ को काटकर जो समाज को ललकारा है वह समाज आज भी उग्र होकर अपना दुश्मनों को खुले आम न्याय कर सकता है किन्तु समाज अभी सादगी और भाईचारे तथा शिक्षा की ओर अग्रसर होकर अपने परिवार को समाज को बाबा गुरु घासीदास जी के विचारों पर चल रहे हैं इस लिए किसी भी प्रकार की उग्रता को त्याग चुके हैं और समय रहते सतनामी समाज ही नहीं वरन् सम्पूर्ण मानव समाज को एक सुत्र में पिरोने का कम करने तथा संविधान के मानने वाले लोग हैं और न्याय पालिका का सम्मान करता है वर्तमान में बड़ी आशा और उम्मीद है की शासन प्रशासन सी बी आई जांच अविलम्ब जारी करें और वास्तविक दोषीयो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here